गुजरात के कांडला बंदरगाह से पाकिस्तान का जहाज कब्जे में लिया, मिसाइल लॉन्च का सामान बरामद

गुजरात के कांडला बंदरगाह से पाकिस्तान का एक कार्गो शिप मिलने की खबर है। भारतीय कस्टम अधिकारियों ने इस जहाज को अपने कब्जे में लिया है। ये शिप चीन से कराची जा रहा था। इस शिप पर हांगकांग का झंडा लगा हुआ था और पोर्ट कासिम (कराची) लिखा हुआ था। इस शिप के कार्गो में मिसाइल लॉन्च करने का सामान मिला है। मामले के जानकार के मुताबिक, कराची के इस शिप को 3 फरवरी को पकड़ा गया। कांडला बंदरगाह पर डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। डीआरडीओ जल्द ही न्यूक्लियर साइंटिस्ट की एक टीम भी यहां भेजेगी, ताकि इस मामले की तह तक पहुंचा जा सके। बताया जा रहा है कि ये शिप चीन के जियांग्सू प्रांत के यांग्त्से नदी से चली थी।


कांडला बंदरगाह पर इसे रोका गया। इस शिप की जानकारी राष्ट्रीय सुरक्षा के उच्च स्तरीय अधिकारियों और खुफिया एजेंसियों को भी दे दी गई है।


विदेश मंत्रालय ने इस शिप के बारे में जानकारी देने से मना कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस शिप का नाम दा क्वी योन है, जिस पर हांगकांग का झंडा लगा हुआ है। डीआरडीओ के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि न्यूक्लिर साइंटिस्ट की एक टीम सोमवार शाम तक कांडला पहुंचकर इस शिप की जांच करेगी। अगर ये टीम भी पहले टीम की जांच को सही करार देती है, तो कस्टम इस शिप को सीज़ कर देगा। सभी लिस्टेड शिप के मूवमेंट की मैपिंग करने वाली एक वेबसाइट के मुताबिक, 'दा क्वी योन' शिप चीन के जियांग्सू प्रांत से 17 जनवरी 2020 को रवाना हुई थी। 3 फरवरी 2020 से इसकी लोकेशन कांडला बंदरगाह पर ही है। इस शिप का आकार 166.5x27.4 बताया जा रहा है और इसका वजन 28,341 टन है। 


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
NEWS
Image
दिल्ली सरकार इस पर काम कर रही है। अगले तीन-चार दिन में इसका पूरा सिस्टम तैयार कर लिया जाएगा। केजरीवाल ने सलाह दी कि इस बीच जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, वह नजदीक के स्कूल या रैन बसेरे में जाकर खाना खाएं।
दुनिया भर में जहां निवेशकों का भरोसा घट रहा है, वहीं सोना लगातार नई ऊंचाइयां बना रहा है। शुक्रवार को लगातार पांच दिनों की बढ़त के साथ सोना नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।
Image
गश्त सख्त कर दी गई
इस पर तुरत कार्रवाई करते हुए गृह विभाग को आदेश दिया गया है कि वह मामले में एफआईआर दर्ज करवाकर उसे गिरफ्तार कर लें। इसी तरह एक रविवार को एक राशन वाले ने ट्रक बाहर भेजने की कोशिश की थी, उसकी गिरफ्तारी के आदेश भी जारी किए गए हैं।