कोरोना : अब वुहान हॉस्पिटल के डायरेक्टर की मौत

चीन में कोरोना वायरस हावी होता जा रहा है। अब कोरोना ने वहां एक हॉस्पिटल के डायरेक्टर की जान ले ली है। चीन में एक हॉस्पिटल के डायरेक्टर की मंगलवार को कोरोना वायरस से मौत हो गई। वुहान के वुचांग हॉस्पिटल के डायरेक्टर लिउ झिमिंग की जान बचाने की सारी कोशिशें विफल हो गईं और आखिर में उनकी मौत हो गई। डायरेक्टर वहां के जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट थे। कोरोना से अब तक चीन में 2 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। लिउ से पहले कोरोना वायरस के कारण हॉस्पिटल के डायरेक्टर स्तर के व्यक्ति के मरने की खबर नहीं आई थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से अब तक छह चिकित्सा कर्मियों की मौत हो चुकी है और 1,716 कर्मी इससे संक्रमित हैं। इस खबर को चीन में दबाने की भी कोशिश हुई थी। कहा गया था कि डायरेक्टर को बचाने की कोशिशें की जा रही हैं। लिउ की मौत को वुहान के आंखों के डॉक्टर ली वेन लियांग की मौत से भी जोड़कर देखा जा रहा है। ली वेन लियांग को दिसंबर के आखिर में कोरोना वायरस के खतरे के प्रति आगाह करने के लिए चीनी पुलिस ने सजा दी थी। ली की मौत पर देश में गुस्सा था और लोगों ने सरकारी व्यवस्था पर वायरस के खतरे को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था। लोगों ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर लिउ के साथ ली को भी याद किया। " alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
NEWS
Image
दिल्ली सरकार इस पर काम कर रही है। अगले तीन-चार दिन में इसका पूरा सिस्टम तैयार कर लिया जाएगा। केजरीवाल ने सलाह दी कि इस बीच जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, वह नजदीक के स्कूल या रैन बसेरे में जाकर खाना खाएं।
दुनिया भर में जहां निवेशकों का भरोसा घट रहा है, वहीं सोना लगातार नई ऊंचाइयां बना रहा है। शुक्रवार को लगातार पांच दिनों की बढ़त के साथ सोना नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।
Image
गश्त सख्त कर दी गई
इस पर तुरत कार्रवाई करते हुए गृह विभाग को आदेश दिया गया है कि वह मामले में एफआईआर दर्ज करवाकर उसे गिरफ्तार कर लें। इसी तरह एक रविवार को एक राशन वाले ने ट्रक बाहर भेजने की कोशिश की थी, उसकी गिरफ्तारी के आदेश भी जारी किए गए हैं।